ब्रेकिंग न्‍यूज

पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिये विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें - महिला एवं बाल विकास मंत्री


जयपुर, 3 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को समय पर सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह बात बुधवार को दौसा जिले के कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित जिला स्तरीय अघिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन कराऎं ताकि अंतिम छोर के पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को समय पर निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा से लाभान्वित करावे। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों की समय पर जांच करवा कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। विभिन्न योजनाओं में उपकरण क्रय करने की स्वीकृति का आमजन को लाभ दिलवाने के लिये प्राथमिकता से उपकरण खरीदें ताकि चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों की निःशल्क जांच हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिये आमजन में चेतना जागृत करने के साथ शतप्रतिशत टीकाकरण करावे ताकि आमजन के जीवन को बचाया जा सके। मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि आम उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत उपलब्ध करवाने के लिये जिम्मेदारी से कार्य करे ताकि उपभोक्ताओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत की सप्लाई करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि वीसीआर भरने पर नियंत्रण करे ,गरीबों एवं किसानों को वीसीआर के नाम परेशान नही करे तथा अब तक भरी गई वीसीआर का शिविर आयोजित कर तत्परता से निस्तारण करावें। उन्होने कहा बकाया कृषि व घरेलू कनेक्शन शीघ्रता से जारी करावाने के निर्देश दिये।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, मनरेगा,रसद विभाग व जलदाय विभाग ,उद्योग, रिको, पशु पालन, कृषि, श्रम कल्याण विभाग,अल्प संख्यक विभाग,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता,पुलिस, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनावार समीक्षा करते हुये कहा कि स्वीकृत योजनाओं का शीघ्रता से क्रियान्वयन करावें ताकि आमजन को उसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि विधायक कोष से स्वीकृत कार्यो को शीघ्रता से चालू करावे तथा किसी प्रकार की रूकावट आती है तो समाधान करावे तथा समाधान नही हो पाने की स्थिति में अवगत करवा कर कार्य का स्थान बदलवा लें।

श्रीमती भूपेश ने सभी कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करवा कर गरीब,मजदूर व पात्र व्यकितयों को रोजगार उपलब्ध करावे। उन्होने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा में ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों से प्रस्ताव लेकर अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करावे। मनरेगा योजना में मेडबंदी, बाडा निर्माण, भूमि सुधार, विद्यालयों में खेल मैदान के समतलीकरण, शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यो को शामिल कर स्वीकृति जारी करे। उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये प्रत्येक राजस्व गांव में मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत करें ताकि ग्रामीणों को अपने गांव में ही रोजगार मिल सके। उन्होने कहा मनरेगा के तहत पूरा काम पूरा दाम अभियान के तहत कार्य करावे ताकि मजदूरों को कम से कम 200 रूप्ये प्रतिदिवस के हिसाब से मजदूरी मिल सके।उन्होने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्याग्रस्त क्षेत्र में जल स्तर को उपर लाने के लिये अधिक से अधिक एनिकटों का निर्माण करावे ताकि हैण्ड पम्पों का जल स्तर उपर आ सके। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानदार की व्यवस्था करावें ताकि उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री लेने के लिये दूर नही जाना पडे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दौरान पेयजल की भारी समस्या को ध्यान में रखते हुये इसके निराकरण के लिये स्वीकृत योजनाओं के कार्यो को गति प्रदान करे तथा समस्याग्रस्त गांवों के लिये पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करवा कर सरकार को प्रेषित करे ताकि स्वीकृति करवाई जा सके। उन्होने विधानसभा क्षेत्र सिकराय में स्वीकृत पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि जेजेएम योजना में अधिक से अधिक गांवों के प्रस्ताव बना कर भिजवाये ताकि पेयजल से समस्याग्रस्त गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।

बैठक में दौसा जिला कलक्टर श्री पीयुष समारिया ने कहा कि जिले के विकास एवं आमजन को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये संचालित सभी योजनाओं एवं गतिविधियों का समय पर क्रियान्वयन करवाने के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शीघ्रता से कार्य करेंगे।

No comments