बजट और जन घोषणा पत्र में शामिल योजनाएं प्राथमिकता से पूर्ण की जाएं - मुख्य सचिव
जयपुर, 16 फरवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2020-21 की बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपनी बजट घोषणा की प्रगति नियमित रूप से सीएमआईएस पॉर्टल पर अपडेट करें।
मुख्य सचिव ने वित्त, उद्योग, आयोजना और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि 329 घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं जबकि 240 घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिन योजनाओं को पूर्व में मंजूरी दी जा चुकी है, उनकी समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने उन्हे शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होने अन्य 32 बजट घोषणाओं पर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में आयोजना विभाग द्वारा बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र की क्रियान्वति की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, शहरी विकास, खनन, उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आर्पूति, सूचना एवं तकनीक, कृषि, स्वायत्त शासन, श्रम, विधि और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
No comments