मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार को पेश होगी चादर
जयपुर, 16 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर अजमेर स्थित उनके आस्ताने पर बुधवार को चादर पेश होगी।
श्री गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से चादर रवाना करते हुए अजमेर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष श्री खानू खान बुधवाली, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक श्री रफीक खान, राज्य बीज निगम के पूर्व चैयरमेन श्री धर्मेन्द्र राठौड़ एवं नगर निगम जयपुर हैरिटेज के उप-महापौर श्री असलम फारूकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments