ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रत्येक संभाग, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सप्ताह में दो बार फील्ड में जाकर धरातल पर राजकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का करे औचक निरीक्षण - संभागीय आयुक्त


- प्रत्येक विभाग की प्रतिमाह अलग-अलग होगी समीक्षा बैठक

जयपुर, 8 फरवरी। जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा कि प्रत्येक संभाग, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सप्ताह में दो बार फील्ड में जाकर धरातल पर राजकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण करे। इससे आमजन को त्वरित रूप से योजनाओं का लाभ मिल सके तथा अनावश्यक रूप से चक्कर ना लगाने पड़े। सुशासन, संवेदनशील, पारदर्शी व उत्तरदायी प्रशासन एवं राजकीय योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति की समीक्षा हेतु जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ.समित शर्मा द्वारा सोमवार को जिला परिषद से जयपुर संभाग के सभी जिला कलक्टर, जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय आधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सुशासन, विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जमीनी स्तर पर पालना, पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों, पांच फरवरी को जयपुर संभाग में किए गए पर्यवेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ.समित शर्मा ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यवेक्षणीय विजिट से कार्यप्रणाली में सुधार हो रहा है। सामान्य प्रशासन में सुशासन व आम आदमी की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो, उच्च अधिकारी स्वयं जाकर सप्ताह में दो बार कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें। फील्ड में जाकर राजकीय योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति का निरीक्षण करें। आम जन को अनावश्यक चक्कर न लगाना पडे़ यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की दोनों समय की उपस्थिति तथा कार्यालय में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बोर्ड समयावधि सहित लगे होने चाहिए, सम्पर्क पोर्टल पर समस्याओं का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाना चाहिए। एकल कार्मिक संस्थाएं नियमित रूप से खुलें तथा एक ही कार्मिक को दो चार्ज दे रखे हैं, वहां बोर्ड पर समयावधि का अंकन किया जाना चाहिए। गूगल फार्म के माध्यम से रिपोर्ट व साइट की फोटो संभागीय आयुक्त कार्यालय में समबिट करवाये।

श्री शर्मा ने राजकार्य के निष्पादन के आधार पर जयपुर संभाग के जिलों एवं प्रमुख विभागों में जिलेवार मासिक मूल्यांकन एवं रैंकिंग की समीक्षा की। सीकर जिले के अव्वल आने पर उसे बधाई देते हुए अन्य जिलों को भी और बेहतर प्रयास करने को कहा। उन्होंने जयपुर जिले में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को 31 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के राजकीय विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन बढाने पर भी जोर दिया।

संभागीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्‍फ्रेन्‍स में सामान्य प्रशासन, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, रसद विभाग, स्कूल, संस्कृत एवं कॉलेज शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जेवीवीएनएल, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, आबकारी, परिवहन विभाग से जुडे़ सुशासन के विभिन्न विषयों पर सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 

वीसी में जयपुर संभाग के सभी जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

No comments