ब्रेकिंग न्‍यूज

आर्थिक एवं सांख्यिकी के प्रकाशन डिजीटल रूप में उपलब्ध


जयपुर, 27 फरवरी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के महत्वपूर्ण प्रकाशन डिजीटल रूप में उपलब्ध होंगे। इन्हें विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड एवं ऎप से सुगमता से एक्सेस किया जा सकता है।

आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से वैश्विक कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में पहली बार पेपरलैस बजट प्रस्तुत किया एवं बजट सम्बन्धी सभी प्रकाशन डिजीटल फॉर्म में ही विधानसभा के पटल पर रखे गये। इनमें आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के महत्वपूर्ण वार्षिक प्रकाशन आर्थिक समीक्षा 2020-21, बजट स्टडी 2021-22 एवं बजट एट ए ग्लांस 2021-22 भी शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य के शोधकर्ताओं, विश्लेषकों, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों तथा राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय संस्थाओं के सुलभ संदर्भ के लिए अब यह ई-प्रकाशन के रूप में विभाग के विक्रय काउन्टर पर उपलब्ध होंगे। विभाग के सभी नियमित एवं तदर्भ प्रकाशन विभाग की वेबसाईट www.statistics.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। विभाग के महत्वपूर्ण प्रकाशन आर्थिक समीक्षा 2020-21 (हिन्दी एवं अंग्रेजी), स्टेटिस्टिकल ईयर बुक अब मोबाईल ऎप (एंड्रॉयड एवं आईओएस) पर उपलब्ध हैं। इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड एवं ऎप से सुगमता से एक्सेस किया जा सकता है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए विभागीय प्रकाशन सीडी में विक्रय काउण्टर पर प्रति सीडी 20 रुपए की दर पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। विभाग की ओर से भविष्य में सभी प्रकाशन ई-प्रकाशन के रूप में ही उपलब्ध करवाये जाने का निर्णय लिया है।

No comments