ब्रेकिंग न्‍यूज

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, चिकित्सा विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश


जयपुर, 5 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दूसरे चरण में शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन करने के निर्देश जारी किए हैं।

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि सभी जिलों में हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोविड वैक्सीनेशन की आगामी योजना तैयार कर सत्र निर्देशानुसार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

श्री महाजन ने बताया कि 6 फरवरी को कोविड टीकाकरण फ्रंट लाइन वर्कर्स (गृह विभाग) तथा स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन के लिए सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी 7 व 9 फरवरी को कोविड टीकाकरण के लिए किसी भी संवर्ग के कार्मिकों के लिए सत्र आयोजित नहीं किया जाए तथा गृह विभाग, राजस्व विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिकों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सत्रों के आयोजन की दिनांक की सूचना भिजवाएं।

श्री महाजन ने बताया कि 8 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स (गृह विभाग राजस्व विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिक) जो टीकाकरण से छूट गए उनका कोविड वैक्सीनेशन के लिए सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री नरेश ठकराल ने बताया कि इसी तरह 10 फरवरी को पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों का तथा गृह विभाग, और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिक जो टीकाकरण से छूट गये का कोविड वैक्सीनेशन किया जावे। 11 फरवरी को शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स, जो टीकाकरण से छूट गए का कोविड वैक्सीनेशन किया जाए।

No comments