अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में किया पालना गृह का उद्घाटन
जयपुर, 1 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि बाल संरक्षण एवं पुनर्वास के साथ ही बच्चों को सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इनसे जरूरतमन्द बच्चों को जोड़ने और उन्हें खुशहाल भविष्य प्रदान करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इस दिशा में समर्पित प्रयासों के साथ काम करने की जरूरत है।
श्री मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर में हाजी फतेह मोहम्मद डिग्री कॉलेज द्वारा निर्मित ‘‘पालना गृह‘‘ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे उन्होंने हाजी फतेह मोहम्मद, डिग्री कॉलेज द्वारा निर्मित ‘‘पालना गृह‘‘ का उद्घाटन किया।
समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने की जबकि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरी सिंह मीणा, नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला एवं समाजसेवी श्री श्रवण पटेल विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खाँ, पूर्व प्रधान श्री अमरदीन फकीर एवं मूलाराम चौधरी, पूर्व सभापति श्री अशोक तंवर, अधीक्षक श्री भवानीसिंह चारण सहित जिलाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं अतिथियों ने जैसलमेर नगर परिषद द्वारा 15 लाख की धनराशि व्यय कर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के जीर्णोद्धार कार्य की पट्टिका का अनावरण भी किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इसी तरह के बहुद्देशीय प्रयासों एवं समर्पित सेवा कार्यों की आज समाज एवं क्षेत्र को जरूरत है।
No comments