अधिकारी राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के प्रयास करें - जिला कलक्टर
जयपुर, 12 फरवरी। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाना चाहिए। अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र का उपयोग तत्परता से एवं समयबद्ध तरीके से करे तथा लम्बित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करे। जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को श्री नेहरा उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। श्री नेहरा ने राजस्व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लम्बे समय से पेन्डिंग राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण, निर्धारित अवधि में म्यूटेशन खोले जाने जैसे कामों से प्रशासन छवि निर्माण के काम किये जाने चाहिए। राजस्व मामलों के देरी से निस्तारण से आमजन को परेशानी होती है। और वह प्रशासन की प्रति गतल छवि बनाता है। यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने एनएफएसए में नाम जुड़वाने, जन-आधार कार्ड का वितरण, पेन्शन प्रकरण, पीएम किसान निधि योजना सम्मान योजना के तहत शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने पर जोर दिया। बैठक में आवासीय प्रयोजनार्थ लम्बित प्रकरण, वाणिज्यिक संमपरिवर्तन प्रकरण, पीएलपीसी प्रकरण, सतर्कता शाखा में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा की तथा लम्बित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पंचायत शाखा से प्राप्त लम्बित प्रकरणों की स्थिति के बारे में भी चर्चा की गई। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से तत्परता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाना चाहिए ताकि आमजन को भटकना ना पडे। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजकार्य के निष्पादन के आधार पर जिलों एवं विभागों की रैकिंग नई व्यवस्था प्रारम्भ हुई है उसमें जयपुर की भी रैंक आनी चाहिए। इसके लिये सभी अधिकारियों को तत्परता के साथ बेहतर सर्विस डिलेवरी समयबद्ध रूप की जानी चाहिए जिससे लोगों के कार्य के निस्तारण में तेजी आयेगी तथा आमजन के कार्यों व शिकायातों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) जगजीत सिंह मोंगा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री राजीव कुमार पाण्डेय के साथ-साथ राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments