अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जलदाय विभाग की वित्त समिति की बैठक, जयपुर शहर के लिए 3809 लाख की 3 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी
जयपुर, 10 फरवरी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित वित्त समिति की बैठक में जयपुर शहर से सम्बंधित 3 पेयजल परियोजनाओं के लिए 3809.72 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में जयपुर शहर में जयसिंह पुरा खोर एवं नाई की थड़ी में शहरी जल प्रदाय योजनाओं के पुनर्गठन के लिए 3075.00 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
जयपुर शहर में ही श्याम नगर पश्चिमी क्षेत्र में नई पाईप लाइन बिछाने और जोड़ने, पुरानी और दूषित पाईपलाईनों को बदलने के लिए 481.96 लाख तथा हिम्मत नगर क्षेत्र में वसुंधरा कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति के प्रेशर में वृद्धि के लिए 252.76 लाख के पाइप लाइन जोड़ने व बिछाने के कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
No comments