31 मार्च तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा साथिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे प्रारम्भ - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 15 फरवरी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा), जयपुर स्थित इंदिरा गांधी महिला शोध संस्थान में 31 मार्च तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा साथिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एचसीएम रीपा राजस्थान का एक प्रसिद्ध प्रशिक्षण संस्थान है। इंदिरा गांधी महिला शोध संस्थान की स्थापना हेतु हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा), जयपुर के साथ एमओयू 22 दिसम्बर 2020 को किया गया। प्रशिक्षण हेतु 25 लाख रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। इसके भवन में प्रशिक्षण के लिए स्थान भी तय हो चुका है।
श्रीमती भूपेश प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा 1 लाख 47 हजार 84 महिलाओं को लगभग 20 करोड रुपये व्यय कर लाभांवित किया गया है। महिलाओं के विकास हेतु कई अन्य योजनाओं के भी प्रारूप तैयार किये हैं, जिनका आगामी बजट में प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार महिलाओं की तरक्की, प्रगति और उनको शिक्षित करने के लिए 1000 करोड रुपये व्यय करेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-2021 व 2021-22 में 420 करोड की योजनाएं अनुमोदित कर ली गई है और 250 करोड रुपये की प्रस्तावित नवीन योजनाओं के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अन्य विभागों के माध्यम से महिलाओं के लिए किये जाने वाले नवाचारों के लिए 310 करोड रुपये सहित कुल 980 करोड रुपये की राशि का प्रावधान कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को निःशुल्क आरएएस, सीए शिक्षा के लिए 20 करोड रुपये, महिलाओं को निशुल्क आरएससीआईटी बेसिक कम्प्यूटर के लिए 100 करोड, ओपन स्कूल शिक्षा के लिए 50 करोड, कौशल सामथ्र्य योजना में 20 करोड, इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान कार्य के लिए 55 लाख रुपये, इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना के लिए 55 लाख रुपये, इंदिरा महिला शक्ति उद्यमी प्रोत्साहन योजना के 100 करोड़ रुपये, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम के लिए 8.60 लाख रुपये, पांच जिलों में क्रियान्वित इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के लिए 120 करोड़ रुपये है।
इससे पहले विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्रीमती भूपेश बताया कि राज्य सरकार द्वारा राशि रूपये 1000 करोड की इंदिरा महिला शक्ति निधि की घोषणा पाँच वर्ष के लिये की गई थी। इसको इंदिरा महिला शक्ति योजना के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना का वित्त पोषण राज्य आयोजना मद से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंदिरा महिला शक्ति निधि के तहत संचालित योजनाओ में एक जनवरी 2021 तक इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत राशि 19 करोड 70 लाख 18 हजार रुपये व्यय कर 1 लाख 47 हजार 84 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।
श्रीमती भूपेश ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के बिन्दु संख्या 51 के अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा साथिनों के प्रशिक्षण हेतु हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) जयपुर व राज्य में स्थित अन्य राजकीय संस्थानों के माध्यम से व्यवस्था की जायेगी। साथ ही एचसीएम रीपा जयपुर में इंदिरा महिला शोध संस्थान भी स्थापित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) जयपुर में इन्दिरा महिला शोध संस्थान की स्थापना की गयी है। इसका उद्देश्य महिला एवं बाल विकास के सम्बंध में शोध करना है। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा साथिनों के प्रशिक्षण हेतु विभिन्न राजकीय संस्थानों के माध्यम से व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में कोविड वैश्विक महामारी के कारण संस्थागत आवासीय प्रशिक्षण स्थगित रहने के कारण प्रशिक्षण कार्य नहीं हो सका।
No comments