बॉयोडीजल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समिति ने की चर्चा, कुकिंग ऑयल के लिए 30 रूपये प्रति लीटर खरीद की सिफारिश
जयपुर, 11 फरवरी। प्रदेश में बॉयोडीजल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बॉयोडीजल प्राधिकरण के प्रस्ताव पर राज्य स्तरीय समिति द्वारा कुकिंग ऑयल के लिए 30 रूपये प्रति लीटर की खरीद दर की सिफारिश की गई है।
राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं खाद्य सचिव श्री नवीन जैन गुरूवार को आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी एण्ड स्टैंडर्ड ऑफ इण्डिया (एफएसएसएआई) के नियमानुसार कुकिंग ऑयल को तीन बार से ज्यादा तलने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में खाद्य उद्योग से जुडे हुए होटल, रेस्टोरेन्ट के लिए कुकिंग ऑयल को बॉयोडीजल के निर्माण के लिए बने हुए नियमों पर गहनता से चर्चा की गई।
शासन सचिव ने बताया कि एक ही कुकिंग ऑयल का बार-बार इस्तेमाल करने से कुकिंग ऑयल की प्रकृति एवं गुणवत्ता बदल जाती है, जिससे कुकिंग ऑयल में टोटल पॉलर कम्पाउण्ड पैदा हो जाते है। इस तरह के ऑयल को खाने में इस्तेमाल करने से सेहत पर गंभीर दुष्परिणाम होते है। उन्होंने बताया कि जिस कुकिंग ऑयल में टीपीसी 25 प्रतिशत से ज्यादा हो, उसका इस्तेमाल खाने में नहीं करना चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल, आई.ओ.सी.एल. के कार्यकारी निदेशक श्री सुनील गर्ग, बॉयोडीजल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments