राज्य की विद्युत कंपनियों में कुल 2 हजार 370 पदों पर सीधी भर्ती
जयपुर, 26 फरवरी। राजस्थान की पांचों विद्युत कम्पनियों में अभियन्ता संवर्ग, गैर तकनीकी अधिकारी एवं मंत्रालयिक संवर्ग के कुल 2370 पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
सचिव (प्रशासन) रा.रा.वि.प्रसारण निगम ने बताया कि अभ्यर्थी सिर्फ इस लिंक https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/rvunl/en/Career.html# पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
No comments