कोविड-19 : वेक्सीनेशन से शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स ने लगवाई वेक्सीन की प्रथम डोज
जयपुर, 25 फरवरी। कोविड-19 वेक्सीनेशन से शेष रहे सभी हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स का गुरूवार को कोविड-19 की प्रथम डोज का वेक्सीनेशन जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर किया गया। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर के शहरी क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक स्थानों एवं ग्रामीण ब्लॉक में 40 से अधिक स्थानों पर शेष हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीन की प्रथम डोज लगाई गईं।
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने बताया कि बनीपार्क स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल एवं बनीपार्क की सिंधी कॉलोनी स्थित मातृ शिशु कल्याण केन्द्र में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विभिन्न विभागों के लगभग 300 से अधिक कार्मिकों ने वेक्सीनेशन करवाया।
उल्लेखनीय है कि इस माह के आरंभ में संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा, जयपुर जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा सहित सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वेक्सीनेशन के द्वितीय चरण की पहली डोज लगवाकर इसका प्रारंभ किया था तथा शेष कार्मिकों को भी वेक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने बताया कि यह टीका एकदम सुरक्षित है, इसलिए सभी को टीकाकरण करवाने के लिए बेहिचक आगे आना चाहिए।
No comments