प्रदेश में 19 फरवरी को होगा कोरोना वैक्सीन के लिए मॉपअप राउंड
जयपुर, 18 फरवरी। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन से वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए 19 फरवरी को मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मॉपअप राउंड में हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर किसी भी सत्र साइटों पर आकर टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित सत्र साइट पर निर्धारित दिन कोरोना वैक्सीन की प्रथम अथवा दूसरी डोज लेने से वंचित हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को पुनः अवसर देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में संचालित कोविड-19 वैक्सीन प्रोग्राम में तहत निर्धारित लक्ष्य का करीब 71 फीसदी हासिल कर लिया गया है। राज्य में बुधवार तक 7 लाख 44 हजार 632 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज एवं 15 हजार 334 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी जा चुकी है।
No comments