कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय चरण का पहला दिन : संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने लगवाया कोविड वैक्सीन का टीका
- स्वयं टीका लगवाने के बाद अधिकारियों ने कहा घबराए नहीं, आगे आकर टीका लगवाएं
जयपुर, 4 फरवरी। प्रदेशभर में कोविड-19 से बचाव के लिए गुरूवार से प्रारम्भ हुए वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर्स ने बनीपार्क स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोविशील्ड टीका लगवाया। टीकाकरण का आगाज सुबह 10 बजे जिला कलक्टर श्री नेहरा ने टीका लगवाकर किया।
संभागीय आयुक्त डॉ.शर्मा एवं जिला कलक्टर श्री नेहरा ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अभियान में सभी हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइनर्स को आगे आकर टीका लगवाने एवं मिथ्या भ्रान्तियों में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह टीका दुनिया में सबसे सुरक्षित टीका है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं। श्री नेहरा ने कहा कि कोविन सॉफटवेयर में रजिस्टर्ड हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रन्टलाइन के डेटा का परीक्षण कराया जाएगा कि किसी न्यक्ति ने अगर टीका नहीं लगावाया है तो उसका कारण क्या रहा हैं, इसका विश्लेषण किया जा रहा है।
श्री नेहरा ने कहा कि कोविड रोग अभी पूरी तरह गया नहीं है और वैक्सीनेशन कराना कोरोना महामारी को हराने के लिये जरूरी है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से भी अपील की कि बिना डरे आगे आकर टीका लगवाएं। संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा एवं जिला कलक्टर श्री नेहरा के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, द्वितीय श्री जगजीत सिंह मोंगा, तृतीय श्री राजेन्द्र सिंह कविया, चतुर्थ श्री अशोक कुमार, दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी, उत्तर श्री बीरबल सिंह, एसडीएम श्री युगान्तर शर्मा, उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी श्री रितेश शर्मा सहित जिला कलक्टे्रट के विभिन्न प्रकोष्ठों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों ने कोविड का वैक्सीन लगवाया।
बनीपार्क सेटेलाइट चिकित्सालय में वैक्सीनेशन के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थी। सर्वप्रथम सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद वैरिफिकेशन एवं तत्पश्चात् वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया, जहां टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति का बीपी एवं ऑक्सीजन स्तर चैक किया गया। द्वितीय चरण में राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस कार्मिकों एवं सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बल का टीकाकरण होगा। श्री नेहरा ने इन सभी से भी वैक्सीन लगवाकर इस टीकाकरण अभियान में योगदान करने की अपील की है।
No comments