बिलाडा विधानसभा क्षेत्र के 16 मदरसों को मिला अनुदान - वक्फ मंत्री
जयपुर, 15 फरवरी। वक्फ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि मदरसों के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए 1.87 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया। इस अनुदान राशि में से बिलाडा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 16 मदरसों को अनुदान दिया गया है और ऎसे मदरसे जहां पर 20 या 20 से अधिक नामांकन है वहां भी अनुदान शीघ्र दिया जाएगा।
वक्फ मंत्री प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा मदरसों में पैराटीचर्स का नियमित पद नहीं है। सुविधा के आधार पर पैराटीचर्स लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नई भर्तियां आने पर पैराटीचर्स लगा दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मदरसों को भारत सरकार की योजना के अंतर्गत अनुदान दिया जाता है। वर्ष 2018-19 व 2019-20 में केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अनुदान नहीं दिया गया। विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से भी प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया था, लेकिन अनुदान प्राप्त नहीं होने पर राज्य सरकार द्वारा मदरसों को अनुदान दिया गया।
उन्होंने कहा कि समायोजन के आधार पर पैराटीचर्स लगाने के संबध में सभी जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि यदि जोधपुर जिले में पैराटीचर्स अधिक कार्यरत है तो वहां से पैराटीचर्स को बिलाडा में लगा दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री हीराराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री शाले मोहम्मद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा के 15 गांवों में 32 मदरसे संचालित हैं जिनमें 1412 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में वर्ष 2019-20 में मदरसा सुविधा अनुदान योजनान्तर्गत 16 मदरसों को राशि रुपये 94000 का अनुदान दिया गया।
उन्होंने बताया कि मदरसा पैराटीचर का नियमित पद नहीं हैं। मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों में संविदा के आधार पर पैराटीचर लगाए जाते हैं। वर्तमान में बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 44 पैराटीचर मदरसों में कार्यरत है।
No comments