ब्रेकिंग न्‍यूज

बढ़ते साइबर अपराधों पर जागरूकता हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 12 फरवरी से प्रशिक्षण


जयपुर, 12 फरवरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष, न्यायाधिपति श्री संगीत लोढ़ा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार 12 फरवरी से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

रालसा की निदेशक अर्चना मिश्रा ने बताया कि शिविर में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वकालत कर रहे 50-50 अधिवक्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर श्री लोढ़ा रालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तक व पैम्फलेट का विमोचन भी करेंगे।

No comments