मुख्यमंत्री की संवेदना
जयपुर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वल्लभनगर विधायक श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री शक्तावत पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं पिछले 15 दिनों से उनके परिजनों तथा देश के जाने-माने चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार सरीन से सम्पर्क में था।
श्री गहलोत ने कहा श्री शक्तावत का असामयिक निधन हम सभी के लिए गहरी क्षति है। वे एक सजग जनप्रतिनिधि थे और क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने सदैव समर्पित भाव से काम किया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
No comments