ब्रेकिंग न्‍यूज

एनएच परियोजनाओं के काम में तेजी के लिए सम्भागीय आयुक्त भी निगरानी करें - प्रमुख शासन सचिव, पीडब्ल्यूडी


जयपुर, 7 जनवरी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने कहा कि राज्यभर में प्रगतिरत राष्ट्रीय महत्व की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा अन्य राजमार्ग परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भूमि अवाप्ति के काम को गति प्रदान करें।इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टरों के साथ-साथ सम्भागीय आयुक्तों को भी निगरानी करने के निर्देश दिए।

श्री यादव गुरूवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में सम्भागीय आयुक्तों, जिला कलक्टरों, उपखण्ड अधिकारियों तथा विभागीय अभियंताओं को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश के 28 जिलों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि भूमि अवाप्ति की बकाया मुआवजा राशि का वितरण शीघ्रता से किया जाए ताकि इन परियोजनाओं पर काम आगे बढ़े और निर्धारित समय में पूरा हो सके। 

श्री यादव ने कहा कि जिन सम्भागों में भूमि अधिग्रहण के कार्य में बाधा आ रही है वहां सम्भागीय आयुक्त अपने सम्भाग के जिलों में दौरे करें और समझाइश से प्रकरणों को निस्तारित करें। श्री यादवने कहा कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे उत्तरी तथा पश्चिमी भारत की एक अतिमहत्वपूर्ण सड़क परियोजना है। उन्होंने बीकानेर सम्भाग में इस परियोजना से सम्बंधित भूमि अधिग्रहण के शेष कार्य को पूरा कराने के लिए सम्भागीय आयुक्त, बीकानेर को सम्बंधित क्षेत्रों में दौरा कर समझाइश से प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

श्री यादव ने कहा कि दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस हाइवे शुरू होने से भरतपुर एवं सवाई माधोपुर सहित पूर्वी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दौसा, अलवर, भरतपुर तथा सवाई माधोपुर के जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस हाइवे के विभिन्न पैकेजों के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा राशि वितरण के काम में तेजी लायी जाए। 

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के सचिव श्री चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभियंता (एनएच) श्री डी.आर.मेघवाल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता श्री आलोक दीपांकर, एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.के.जैन तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments