शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन, साइरन की आवाज के साथ शुरू होगा
जयपुर, 28 जनवरी। राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के साइरनों द्वारा ध्वनि प्रसारण के साथ ही शहरभर में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी ने बताया कि पहला साइरन प्रातः 10 बजकर 59 मिनिट 15 सैकण्ड पर 45 सैकण्ड के लिए मौन की शुरूआत के लिए बजेगा। इसके दो मिनिट बाद दूसरा साइरन 11 बजकर 2 मिनिट पर मौन की समाप्ति के लिए बजेगा।
No comments