सरकार पीड़ित परिजनों के दुःख में साथ खड़ी है - जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री
- मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामणिया शराब दुखांतिका के पीड़ितों से मिले
जयपुर, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शराब दुखान्तिका पीड़ितों से मिलने भीलवाड़ा आए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामणिया ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों व मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने स्वयं इस घटना के बाद पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक कदम उठा रहे हैं। श्री बामनिया रविवार को शराब दुखांतिका प्रकरण में मृतकों के परिजनों से मिलने सारण खेड़ा पहुंचे थे।
मंत्री श्री बामनिया ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता के अलावा भी यथासम्भव अन्य सरकारी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने साथ मौजूद अधिकारियों को नियमानुसार राजकीय योजनाओं का पूरा लाभ पीड़ित परिवारों को शीघ्र दिलाने के निर्देश दिए। उनके साथ जिला परिषद सीईओ श्री रामचन्द्र बैरवा, उपखण्ड अधिकारी श्री उत्साह चौधरी, मांडलगढ़ प्रधान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने पंचायत समिति सभागार में राजकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।
अस्पताल पहुंचे, पूछी कुशलक्षेम
श्री बामनिया उपचाराधीन रोगियों की कुशलक्षेम पूछने एमजी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों से बात की और पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ से इलाज सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप इलाज की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिए।
No comments