ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर टीएडी आयुक्त ने जयपुर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय जनजाति भवन व कन्या छात्रावासों का किया निरीक्षण


जयपुर, 6 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त श्री जितेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को जयपुर शहर में 18 करोड़ की लागत से जवाहर सर्किल के पास निर्माणाधीन बहुउद्देशीय जनजाति भवन व महारानी कॉलेज परिसर में अध्यनरत जनजातिय छात्राओं के लिये कुल 7 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन छात्रावासों का निरीक्षण किया। 

परियोजना अधिकारी, स्वच्छ टीएडी श्री ओ.पी. मीना ने बताया कि बहुउद्देशीय 9 मंजिला छात्रावास जयपुर शहर के जवाहर नगर में निर्माणाधीन है। यह 9 मंजिला है जिसका ढ़ांचा बन कर तैयार हो गया है व फिनिशिंग का कार्य शेष है। इसमें 2 बेसमेंट बनाये गये हैं। इसमें विभाग के विभिन्न कार्यालयों के लिये भी कक्ष निर्मित करवाये गये हैं। इस छात्रावास में टीएडी कृषि नाडा के अतिरिक्त आयुक्त, जनजाति मंत्री के लिये कार्यालय व साथ ही सेमिनार कक्ष/वीडियो कॉन्‍फ्रेन्‍स सेन्टर बनावाया गया है। यह छात्रावास 31 मई, 2021 तक पूर्णत बनकर तैयार होगा। इसके निर्माण का कार्य राज. राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है। टीएडी आयुक्त के अनुसार इसमें कौशल विकास केन्द्र संचालन किया जाना प्रस्तावित है। टीएडी आयुक्त ने कार्यकारी एजेन्सी को भवन में एक गैस्ट रूम बनाने की आवश्यकता बताई।

श्री मीना ने बताया कि बहुउद्देशीय छात्रावास का निरीक्षण करने के पश्चात्त टीएडी आयुक्त श्री उपाध्याय ने अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा जनजातिय छात्राओं के लिये 3.50-3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया । इन हॉस्टल्स की प्रत्येक की क्षमता 100 छात्राओं की है व इनके निर्माण हेतु कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग है। ये दोनों कन्या छात्रावास पूरी तरह से तैयार होने के पश्चात सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा महारानी कॉलेज प्रशासन को हस्तान्तरित कर दिये जायेगें।

No comments