नई टेक्नोलॉजी अपनाएं और इको- फ्रेंडली डिजाइन बनाएं - चेयरमैन, आरएसआरडीसी
जयपुर, 8 जनवरी। राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि.(आरएसआरडीसी) के चेयरमैन श्री राजेश यादव ने कहा कि निगम द्वारा किए जाने वाले सड़क विकास तथा निर्माण कार्यों में आधुनिक और नवीन टेक्नोलॉजी काम में ली जाए। उन्होंने कहा कि निगम की कार्य प्रणाली में ग्रीन बिल्डिंग तथा इको-फ्रेंडली डिजाइन के कन्सेप्ट का समायोजन भी शुरू किया जाए।
श्री यादव शुक्रवार को आरएसआरडीसी के सभा भवन में निगम के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम राज्य सरकार के प्रोजेक्ट्स के अलावा एनएचएआई तथा निजी कम्पनियों के काम लेने के लिए सुदृढ वित्तीय स्थिति वाले कॉन्ट्रेक्टर सूचीबद्ध करें और उनके साथ जॉइंट वेंचर करें। ताकि निगम की साख और आय में वृद्धि हो।
श्री यादव ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की लागत का एस्टीमेट बनाते समय ही लागत का सही आंकलन किया जाए ताकि काम शुरू होने के बाद निर्माण कार्य की लागत बढ़ने के कारण कोई काम अधूरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित शासन सचिवों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर निर्माण कार्यों में आ रही वित्तीय कमी की बाधाओं को दूर किया जाएगा।
श्री यादव ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अभियंतागण सतत निगरानी करें और बड़े निर्माण कार्यों की स्वतंत्र संस्था से भी नियमित जांच करवायी जाए। इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे।
No comments