बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन एवं वन विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय के साथ रखें पूरी तैयारी - जिला कलक्टर
- जयपुर में एवियन बर्ड फ्लू की दस्तक, गुरूवार को आई रिपोर्ट में कौवों में मिला एच 5 एन 8 स्ट्रेन
- जयपुर सहित प्रदेश में मिले वायरस स्टे्रेन से इंसानों एवं पोल्ट्री के प्रभावित होने की संभावना न के बराबर
- पशुपालन विभाग में 24 घंटे का कन्ट्रोल रूम (0141-237461) स्थापित, ब्लॉक स्तर पर आरआरटी टीमें मुस्तैद
जयपुर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जिले में कौवों एवं अन्य पक्षियों में एवियन इन्फ्ल्यूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) के प्रकोप के सम्बन्ध में गुरूवार को विभिन्न सम्बन्धित विभागों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की एवं किसी भी आपात परिस्थिति से मुकाबला करने की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जयपुर में पहली बार जल महल क्षेत्र में कौवों के तीन दिन पहले भोपाल लैब में भेजे गए सैम्पल्स की जांच में उनमें एवियन इन्फ्ल्यूएंजा (एच 5 एन 8 स्टे्रन की पुष्टि हुई है)
जिला कलक्टर श्री नेहरा को बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले जयपुर के जलमहल क्षेत्र से मृत कौवों के करीब आधा दर्जन सैम्पल भोपाल की निशाद लैब में भेजे गए थे। गुरूवार दोपहर बाद मिली रिपोर्ट में इन कौवों में एवियन इन्फ्ल्यूएंजा के एच 5 एन 8 स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि एवियन इन्फ्ल्यूएंजा के इस स्टे्रेन के व्यक्तियों एवं मुर्गियों (पोल्ट्री) में फैलने की आशंका नहीं के बराबर है। अभी तक प्रदेश में भी यह केवल मुख्यतः कौवों एवं कोयल में ही पाया गया है।
श्री नेहरा ने इसके बावजूद सभी अधिकारियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पिछले वर्ष सांभर में हुई पक्षी त्रासदी को देखते हुए इस सम्बन्ध में अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सांभरलेक एवं जिले की अन्य वॉटर बॉडीज में पक्षियों के स्वास्थ्य पर भी नजर बनाए रखने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित विभाग पूरे समन्वय के साथ इस पर्यावरणीय त्रासदी में सचेत रहें जिससे समयबद्ध रूप से त्वरित कार्यवाही की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अन्तर विभागीय व्हाट्सअपप ग्रुप बना लिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्री अतहर आमिर ने सीएमएचओ अधिकारियों द्वारा एवियन इन्फ्ल्यूएंजा से मुकाबले में लगे पशुपालनकर्मी एवं फ्रन्टलाइनर्स के लिए एक आपातकालीन उपचार प्रोटोकॉल बनाने का सुझाव दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.प्रवीण कुमार सैन, उप निदेशक श्री पदमचंद कानखेडिया, वन विभाग के जिला वन अधिकारी श्री वीर सिंह ओळा एवं श्री उपकार बोरमा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदु गुप्ता, पशुपालन विभाग से डॉ.राजेश साहनी, उपायुक्त नगर निगम हैरिटेज श्री हर्षित वर्मा उपस्थित थे।
फ्लू के पोल्ट्री में आने की संभावना काफी कम
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने जिला कलक्टर श्री नेहरा को बताया कि प्रदेश एवं जयपुर में कौवों में जिस एवियन इन्फ्ल्यूएंजा एच 5 एन 8 स्टे्रन की पुष्टि हुई है वह एच 5 एन 1 स्टे्रन की तरह मनुष्यों एवं पोल्ट्री के लिए घातक नहीं है। इसलिए इंसानों एवं मुर्गियों के इससे प्रभावित होने की संभावना न के बराबर है। अभी तक प्रदेश में ऎसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है।
जिले में फ्लू की दस्तक पर पशुपालन विभाग ने की तैयारियां
जिला नोडल अधिकारी डॉ.विकास शर्मा ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग में सभी ब्लॉक स्तर पर रेपिड रेस्पांस टीम का गठन कर लिया गया है। इसके अलावा 24 घंटे का कन्ट्रोल रूम (0141-237461) स्थापित किया गया है। इसे साथ ही जिले के सभी सभी पोल्ट्री फार्मर्स एवं जन निकाय का एक व्हाट्सअप गु्रप बना दिया गया है।
No comments