ब्रेकिंग न्‍यूज

निर्वाचन आयुक्त ने जैसलमेर में निर्वाचन से सम्बद्ध अधिकारियों की बैठक ली, निर्वाचन प्रक्रिया पर लिया फीडबेक, सुझावों पर की चर्चा


जयपुर, 28 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्षा में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के बारे में फीडबेक लिया तथा निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक बेहतर स्वरूप प्रदान किए जाने के बारे में सुझावों पर चर्चा की।

निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

चुनाव आयुक्त ने ई-एपिक के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस बारे में जिले के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ई -एपिक के फायदों, आवश्यक सुधार, और अधिक प्रभावी एवं प्रचलित बनाने के लिए सुझावों, ई एपिक में डेटाबेस सुरक्षा आदि की विशेषताओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु प्राप्त होते ही युवाओं को पहचान पत्र की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रयास और ठोस उपाय सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की।

उन्होंने वोटिंग के बाद सुरक्षित संग्रहित की जाने वाली ईवीएम के समय-समय पर निरीक्षण के बारे में जानकारी ली। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री आशीष मोदी ने बताया कि ईवीएम सख्त सुरक्षा गार्डस की संरक्षा में संग्रहित रखी जाती है और हर माह नियमित रूप से इनका निरीक्षण किया जाता है।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर जिले की भौगोलिक, प्राकृतिक, ऎतिहासिक, पंजीकृत मतदाताओं, स्वीप गतिविधियों आदि पर जानकारी दी और निर्वाचन से संबंधित जिले की विभिन्न गतिविधियों आदि के बारे में बताया।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री आशीष मोदी सहित संबंधि अधिकारी मौजूद थे।

No comments