आयुक्त ने किया कोटा चौपाटी का निरीक्षण : आयुक्त ने ली कोटा वृत्त में चल रही मंडल की योजनाओं की समीक्षा बैठक
जयपुर, 29 जनवरी। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को कोटा की कुन्हाड़ी योजना में निर्माणाधीन कोटा चौपाटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को देखकर गुणवत्ता को परखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने बैठक लेकर कोटा वृत्त में चल रही विभन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बारां व झालावाड़ की अनिस्तारित संपत्तियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कोटा में नई आवासीय योजना की संभावना के लिए जमीन की उपलब्धता तलाशने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता प्रथम श्री के.सी.मीना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री संजय पूनिया, उप आवासन आयुक्त श्री आर के जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments