ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने वर्चुवल वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा की : किसानों के खराब ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने के कार्य का सत्यापन अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय द्वारा किया जाएगा


जयपुर, 6 जनवरी। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता ने बुधवार 6 जनवरी, 2021 को राजमीट वीसी प्लेटफार्म के माध्यम से जयपुर डिस्कॉम में चल रहे विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। राजमीट वीसी प्लेटफार्म के द्वारा आयोजित वर्चुवल वीडियो कान्फ्रेन्स में जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी व निदेशक वित्त, अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता), संभागीय मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य लेखाधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता लाईव स्ट्रीम पर इन्टरएक्टिव रहे। 

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता ने वर्चुवल मीटिंग के माध्यम से कृृषि उपभोक्ताओं के जले व खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय द्वारा सम्बन्धित उपभोक्ता से बात करके इसका सत्यापन किया जाए। इससे इस कार्य में पारदर्शिता के साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों पर भी विराम लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि नए कृषि कनेक्शन जो डिमांड नोटिस जमा होने और सामान जारी होने के बाद भी उपभोक्ता द्वारा नही लिए जा रहे हैं इनका कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा साइट पर जा कर सत्यापन किया जाना चाहिए कि वास्तविक कारण क्या है। 

श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तीन माह का समय बचा है इस अवधि में नियमित एवं पीडीसी उपभोक्ताओं पर बकाया राशि की वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बकाया राशि की वसूली के कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक लॉस वाले क्षेत्रों में जयपुर से तकनीकी व लेखा शाखा के अधिकारियों की टीम को भिजवाया जाएगा, जिसमें अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व लेखाधिकारी होंगे। इसमें से तकनीकी अधिकारी फील्ड में जाकर देखेगें कि बकाया क्यों है, कहीं पीडीसी के कनेक्शन चालू तो नही है, ये अधिकारी अधिक लॉस वाले फीडरों पर जाकर फीडर इंचार्ज व कनिष्ठ अभियन्ता के सहयोग से बकाया राशि की वसूली व कनेक्शनों को कटवाने का कार्य करवाएगें। इसके साथ ही लेखा शाखा के अधिकारी भी सब-डिवीजन कार्यालय से बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस देने व डीसी नोटिस जारी करने के कार्य की मानिटरिगं करेगे।

मीटिंग में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन उपभोक्ताओं के 2 माह से अधिक समय से बिल जमा नही हुए हैं उनके कनेक्शनों को काट दिया जाए। इसके साथ ही बड़े भवनों व उद्योंगो के पीडीसी कनेक्शनों पर बकाया राशि की वसूली के लिए इयूडीआर के तहत कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जयपुर डिस्कॉम के एटीएण्डसी लॉस में गत वर्ष की तुलना चालू वर्ष में 1.5 प्रतिशत कमी लानी है इसके लिए सभी को टीम भावना से इस कार्य को करना है ताकि सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके।

No comments