ब्रेकिंग न्‍यूज

मंत्री स्तरीय समिति की बैठक : राज्यपाल के संदेश के प्रारूप को दिया अंतिम रूप


जयपुर, 21 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों पर महामहिम राज्यपाल की ओर से संदेश पठन के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्री स्तरीय समिति की गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में समिति के अध्यक्ष मंत्री डॉ. कल्ला तथा समिति के सदस्य तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राज्य सरकार के जनकल्याणकारी निर्णयों एवं अर्जित उपलब्धियों के संदर्भ में संदेश के प्रारूप पर अधिकारियों के साथ बिन्दुवार विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया। 

बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव श्री दिनेश कुमार यादव तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित संबंधित विभागों के अतिरिक्त शासन सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव उपस्थित थे।

No comments