राजस्व अधिकारी जिले के समस्त बकाया राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर
जयपुर, 6 जनवरी। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में बकाया सभी राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रकरणों को अनिर्णित एवं समयसीमा में निस्तारित नहीं करने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री नेहरा बुधवार को जिला कलक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले में विभिन्न जनसुविधाओं के लिए बकाया भूमि आवंटन प्रकरणों, सीमा ज्ञान निर्धारण एवं नपती प्रकरणों, ग्राम पंचायतों के लिए भूमि आवंटन, पेट्रोल पम्पों के लिए एनओसी के प्रकरण, मुख्यमंत्री सहायता के प्रकरण, भूमि को गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज किए जाने के प्रकरणों सहित सभी राजस्व प्रकरणों को समयबद्ध रूप से नियमित रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, तृतीय श्री राजेन्द्र सिंह कविया, चतुर्थ श्री अशोक कुमार, दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments