जागरुकता ओर विकास को अपनाकर आगे आएं - जनजातीय विकास राज्यमंत्री
79 लाख रुपये की लागत से बनाने वाले कक्षा-कक्षों की रखी आधारशीला
जयपुर, 7 जनवरी। राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ग्रामीणें का आह्वान किया कि वे जागरुकता ओर विकास के साथ आगे आएं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के साथ आमजन की समस्याओं के निस्तारण कर राहत पहुचान के लिए कृतसंकल्प हैं।
श्री बामनिया गुरुवार को बांसवाडा जिले में नवीन कक्षा -कक्षों व सभाकक्षों के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बासवाड़ा ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के राजकिय विद्यालय में 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कक्षा -कक्षों की आधार पर शिला रखी
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे राज्य सरकार की शिक्षा को बढावा देने वाली योजनाओं का पूरा लाभ लें और अपने बच्चों को शिक्षित करते हुए सम्बल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार हमेशा से तत्पर है। इस क्षेत्र में शिक्षा पर राज्य सरकार का विशेष फोकस है इसमें किसी भी तरह बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजाति एवं सहरिया समुदाय के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में चयन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए “टीएडी सुपर-30” प्रोजेक्ट के तहत प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाईन प्री-कोचिंग दिए जाने का प्रावधान किया गया है जिसमें क्षेत्र के बालक बालिका आगे आएं और इसका लाभ लें।
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मागों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास व सौन्दर्यकरण के लिए कोई कोर कसर नही छोडेंगे।
ग्रामीणों से रुबरु होकर सुनी समस्याएं
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने क्षेत्र के ग्रमीणों से रुबरु होकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का विश्वास दिलाया।
No comments