सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी सुनिश्चित हो - संभागीय आयुक्त
- राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर हो क्रियान्वित
- दिशा निर्देशों की जमीनी स्तर पर कठोरता से हो पालना
जयपुर, 5 जनवरी। संभागीय आयुक्त श्री समित शर्मा ने जयपुर संभाग के सभी जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संभाग स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता, जवाबदेहिता लाने एवं आमजन को निर्बाध लोक सेवायें उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति के लिए आवश्यक है कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी समय पर उपस्थित हो। आमजन को वांछित सेवाऎं समय पर प्राप्त हो एवं कार्यालय के बाहर कार्यालय के खुलने एवं बंद होने का समय स्पष्ट रूप से अंकित होवें। कार्यालय के बाहर सूचनापट्ट पर कार्मिकों के फील्ड में आने-जाने का विवरण एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करें, जिससे आमजन राज-कार्य हेतु सम्पर्क कर सके।
संवेदनशील, पारदर्शी, उत्तरदायी प्रशासन देने व राजकीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु जमीनी स्तर पर दिशा-निर्देशों की पालना कठोरता से की जानी चाहिए। सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में सभी कार्मिक प्रातः समय पर उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करें एवं जाने का समय भी उपस्थिति पंजिका में दर्ज किया जाये। इसके साथ ही मूवमेंट रजिस्टर भी कार्यालय में संधारित करना आवश्यक है तथा कार्मिकों के फील्ड में जाने से पूर्व अपने नियंत्रक अधिकारी को सूचित करना होगा। जनता की शिकायतें एवं आवेदन आदि का दक्षता एवं प्रभावी तरीके निराकरण के लिए कार्यालयों में रसीद दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें, जिससे संबंधित कार्यालय से परिवादी का कार्य शीघ्र व आवश्यक रूप से निस्तारित हो सकें। यदि कोई भी कार्मिक निर्देशों की अवहेलना लापरवाही या अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया जाता है या निर्धारित समय पर संस्था बंद पाई जाती है, तो संबंधित कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। साथ ही निर्देशों की धरातल पर पालना में उदासीनता, पर्यवेक्षणीय लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पर्यवेक्षणीय अधिकारी का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जायेगा।
No comments