विकास योजनाओं और जनोत्थान कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन हो - जन अभियोग निराकरण मंत्री
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जयपुर, 7 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं और जनोत्थान कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करें और जिले को बहुआयामी विकास के मामले में अग्रणी पहचान दिलाएं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया। बैठक में जैसलमेर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओ.पी. विश्नोई, नगर विकास न्यास के सचिव श्री अनुराग भार्गव सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में सुशासन की दृष्टि से बेहतर प्रबन्धन के लिए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की तारीफ की और कहा कि जिले मे विकास तथा शासन-प्रशासन की गतिविधियों के लिहाज से बेहतर काम हो रहा है।
उन्होंने जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज तथा पोकरण में ट्रोमा सेंटर की स्थापना से संबंधित गतिविधियों को मूर्त रूप देने, कोविड-19 वैक्सीनेशन की दृष्टि से बेहतर प्रबन्धन करने, डिमाण्ड नोट भरने वाले लोगों को प्राथमिकता से बिजली कनेक्शन जारी करने, किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की सरकार की मंशा के अनुरूप प्रभावी तैयारियां करने, पेयजल प्रबन्धन को मजबूती देने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में जरूरतमन्दों को रोजगार देने के लिए कार्य स्वीकृत करने, नाड़ी, सड़क आदि सामुदायिक कार्यों को अधिक से अधिक स्वीकृत कर हर क्षेत्र में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करने तथा समुचित भुगतान सुनिश्चित करने, नंदी गौशाला को प्रोत्साहित करने, पर्यटन स्थलों पर विशेष सफाई अभियान व पोलिथीन मुक्त रखने, शहर में प्रवेश पर डिवाईडर को पेड़-पौधे लगाकर खूबसूरती बढ़ाने के प्रयास आरंभ करने, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार तथा टेल तक पानी की पहुंच सुनिश्चित करने, क्लोजर लेने से पूर्व जलदाय विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर डिग्गियों में जल भराव कराने आदि के निर्देश दिए।
जैसलमेर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का स्वागत किया और जिले के विकास तथा सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संचालन के बारे में बताया।
No comments