अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा, लिया विकास योजनाओं का फीडबेक, जन सुनवाई कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
- अधिकारियों को दिए निर्देश - त्वरित समाधान की आदत डालें, सुशासन सार्थक करें
जयपुर, 24 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जन समस्याओं से ग्रामीण जनता को राहत दिलाना सरकार की प्राथमिकता बताया है और कहा कि सरकार ने इसके लिए ठोस प्रबन्धन तंत्र विकसित किया हुआ है जिससे लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण की गति तेज हुई है तथा सुशासन की दिशा में बेहतर काम हो रहा है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
शाले मोहम्मद ने मोहनगढ़, जैसुराना, हैयातपुरा, दूधिया आदि ग्रामीण अंचलों का दौरा किया और ग्राम्य विकास से संबधित गतिविधियों तथा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं सामुदायिक उत्थान के कार्यक्रमों का फीडबेक ग्रामीणों से लिया और जन सुनवाई करते हुए समस्याएं सुनी।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी ओर से हरसंभव पहल करें और यह आदत डालें कि ये समस्याएं जल्द से जल्द निपट जाएं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को मोहनगढ़ पहुंच कर किसानों की समस्याओं की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के हितों को देखते हुए कृषक कल्याण तथा खेती-बाड़ी से जुड़ी गतिविधियों में भरसक कोशिशों में कभी कोई कमी बाकी नहीं रखेगी।
इस दौरान किसानों ने पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी, टेल तक पानी नहीं पहुंचने आदि की समस्या से अवगत कराया। इसके साथ ही बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने, मोहनगढ़ में कॉलेज खुलवाने आदि का आग्रह किया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित किसानों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी दी और इनका लाभ पाने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आने तथा अन्य किसानों तक भी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
No comments