ब्रेकिंग न्‍यूज

पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान में कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण व मॉनिटरिंग करेंगे तो गुणात्मक सुधार होगा - अतिरिक्त मुख्य सचिव


जयपुर 8 जनवरी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग श्री रोहित कुमार सिंह ने कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कहा कि ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण व मॉनिटरिंग करेंगे तो कायोर्ं में गुणात्मक सुधार आएगा। 

श्री सिंह शुक्रवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभावी प्रयास करने होंगे। 

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर श्रमिकों को मजदूरी का पूरा दाम मिले। कार्य स्थल पर मेट द्वारा श्रमिकों को चौकड़ी का समूहवार सही नाप देकर उसे पूरा करने पर 220 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मजदूरी मिल सकेगी। इसकी पूरी जानकारी देनी होगी। अगर कहीं पर एवरेज वेज रेट कम आने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। 

उन्होंने कहा कि मेट पुस्तिका का सही अध्ययन करेंगे तो वह कारगर साबित होगी साथ ही ग्रुप सिस्टम का क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग, मॉनिटरिंग माप प्रपत्र और समूहवार माप प्रपत्र की जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी के स्तर पर निरन्तर समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिकों को दैनिक माप प्रपत्र एवं दैनिक आधार पर मिलने वाली मजदूरी की जानकारी होनी चाहिए यह सुनिश्चित करें। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सिंह ने सभी कलेक्टरों से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन प्रणाली में चिन्हित ग्रामों की विलेज सेनिटेशन मैप एवं के.एम.सी. फाईल के अनुसार विस्तृत कार्य योजना तैयार करना जरूरी है इसके लिए लगातार फिल्ड विजिट करें। 

शासन सचिव एवं आयुक्त नरेगा श्री पी.सी. किशन ने कहा कि कार्य स्थल पर प्रबन्धन को सुधरना होगा, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सवाई माधोपुर, टोंक, भरतपुर एवं करौली जिले में एवरेज वेट रेट कम आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि श्रमिकों को प्रपत्र 6 की रसीद देना अनिवार्य है ताकि श्रमिक रोजाना कार्यस्थल पर पहुंच कर रोजगार प्राप्त करें। 

उन्होंने कहा कि समूह में काम करने के इच्छुक मजदूरों को एक प्रपत्र में समूह में आवेदन करना चाहिए, इन सभी मजदूरों को एक समूह के रूप में एक विशेष कार्य में नियोजित किया जाना चाहिए तथा उन्हें कभी भी समूह से अलग नहीं किया जाना चाहिए। अधीक्षण अभियंता, महात्मा गांधी नरेगा श्री अरविन्द सक्सैना ने ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ की सफलता के लिए समूहवार कार्य मापन तथा मजूदरी भुगतान पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

No comments