भरतपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला : भरतपुर के संभागीय आयुक्त जांच अधिकारी नियुक्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
जयपुर, 15 जनवरी। भरतपुर जिले के गांव चक सामरी, रूपवास में जहरीली शराब के उपयोग से हुई मौतों की दुखान्तिका से संबंधित घटनाक्रम की प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त, भरतपुर से कराने का निर्णय लिया गया था।
गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर संभागीय आयुक्त, भरतपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी प्रकरण के सम्पूर्ण पहलुओं की जांच कर 15 दिवस में राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
No comments