राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़संकल्पित - जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री
जयपुर, 8 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़संकल्पित है एवं पूरे मनोयोग के साथ कार्य में अंजाम दे रही है और जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री बामनिया शुक्रवार को बासवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत बोरखाबर, नल्दा, महेशपुरा में जनजाति मद से 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 8 कक्ष-कक्षों की आधाशिला रखने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरवाला रजिया में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक गतिविधि केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन भी किया तथा उक्त कार्यक्रमों में शिलान्यास पटृटिका का अनावरण भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे आएं तथा विकासात्मक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कृषि क्षेत्र में विकास को ध्यान में रखते हुए तथा सिंचाई सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तालाबों के निर्माण की घोषणा की तथा नल्दा ग्राम पंचायत के वगेरी गांव में 1.80 लाख रुपये की लागत तालाब निर्माण की घोषणा की।
श्री बामनिया ने बरवाला राजिया में निर्मणधीन आवासीय छात्रावास के बारे में भी जानकारी ली तथा कहा कि इस छात्रावास को 500 छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधायुक्त बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments