ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्यपाल ने राष्ट्र और प्रदेश की खुशहाली और सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन


जयपुर, 1 जनवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने नववर्ष पर शुक्रवार को प्रातः मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के दर्शन किए। 

राज्यपाल ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली और सभी के मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रथम पूज्य श्री गणेश से पूरे देश और प्रदेश को कोरोना से पूरी तरह मुक्त करने, सभी के उत्तम स्वास्थ्य के साथ ही प्रदेश के चहुंमुखी विकास की कामना की। 

उन्होंने कहा कि भगवान विनायक नये वर्ष को राज्य की समृद्धि, संपन्नता और सभी के लिए प्रसन्नतादायक बनाए।उन्होंने आम जन का भी आह्वान किया कि वे नववर्ष में राष्ट्र और राज्य की उन्नति के लिए अपनी सहभागिता निभाएं। नया वर्ष आम जन की अपेक्षाओं और आशाओं की पूर्ति करने वाला हो।

No comments