बीडा में 9 नए पद सृजित, 27 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी
जयपुर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) में 9 नवीन पदों के सृजन एवं 27 रिक्त पदों को सीधी भर्ती/पदोन्नति से भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नवीन सृजित पदों का सम्पूर्ण वित्तीय भार बीडा द्वारा ही वहन किया जाएगा।
नवीन सृजित पदों में एक अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएएस) एवं एक सहायक विधि परामर्शी का पद प्रतिनियुक्ति का होगा। इनके अलावा सहायक नगर नियोजक एवं वरिष्ठ प्रारूपकार, सहायक प्रोग्रामर के एक-एक पद, कनिष्ठ प्रारूपकार एवं सूचना सहायक के दो-दो पद शामिल हैं।
तीन पदों के सृजन को मंजूरी
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नव स्थापित न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश जयपुर महानगर-द्वितीय में अभियोजन अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।
No comments