ब्रेकिंग न्‍यूज

उचित मूल्य दुकानदारों को राशन सामग्री प्राप्त होने पर पोस मशीन में 48 घण्टे के भीतर करना होगा इन्द्राज


जयपुर, 22 जनवरी। भारतीय खाद्य निगम से राशन सामग्री के उठाव की मात्रा एवं उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा प्राप्त राशन सामग्री में अंतर नहीं रहे, इसके लिए अब प्रदेश में उचित मूल्य दुकानदारों को भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त राशन सामग्री का इन्द्राज पोस मशीन में 48 घण्टे की अवधि के भीतर करना होगा। 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन शासन सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम के सभी गोदामों की जियो टैगिंग करवाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवहनकर्ताओं को अनिवार्य रूप से ट्रकों में जीपीएस डिवाइस लगवाया जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26 हजार राशन डीलरों की जियो टैगिंग 5 फरवरी तक एवं E-KYC शीघ्र करवायी जायेगी। 

हैन्ड हेल्ड मशीन से होगी राशन की आपूर्ति 

शासन सचिव ने कहा कि प्रदेश में खाद्य विभाग एवं निगम द्वारा भारतीय खाद्य निगम के सभी डिपों पर कार्यरत रसद सतर्कता निरीक्षकों के के लिए हैन्ड हेल्ड मशीन क्रय की जायेगी, जिससे इस मशीन द्वारा आसानी से चालान जनरेट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के डिपों से राशन सामग्री भरते समय तत्काल रूप से चालान जनरेट किया जायेगा। जिसमें से एक प्रति उचित मूल्य दुकानदार को, दूसरी प्रति ड्राईवर को एवं तीसरी प्रति निगम के रिकॉर्ड में रखी जायेगी। 

शासन सचिव ने कहा कि प्रदेश में जितने भी राशन डीलर निलंबित है, उनके प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक से अधिक राशन की दुकानों का अटैचमेन्ट नहीं किया जाये। उन्होंने राशन डीलरों के कमीशन एवं बकाया भुगतान के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएफएसए, नॉन एनएफएसए एवं प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किये गये खाद्यान्न की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। 

बैठक में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी.पी. सिंह, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments