ब्रेकिंग न्‍यूज

वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान परीक्षा-2016 : सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का अन्तिम अवसर


जयपुर, 8 जनवरी। वरिष्ठ अध्यापक-सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के पूर्व घोषित परिणाम 17 सितम्बर 2018 के क्रम में अपात्र अभ्यर्थियों के कारण रिक्त रहें पदों के विरुद्ध जारी संशोधित परिणाम 21 मई 2019 में सफल रहे 124 अभ्यर्थियों में से कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा पात्रता के सम्बन्ध में वांछित विस्तृत आवेदन पत्र दस्तावेज राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभी तक प्रस्तुत नहीं किये गए है जिनके अभाव में उनकी पात्रता निर्धारित नहीं की जा सकी है। इन अभ्यर्थियों की सूचना आयोग की वेबसाईट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है। 

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव की सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि उक्त अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पूर्व में भी स्पीड पोस्ट, अंतिम नोटिस एवं SMS द्वारा सूचित किया जा चुका है। इन अभ्यर्थियों को अब अंतिम रूप से सूचित किया गया है कि वांछित विस्तृत आवेदन पत्र दस्तावेज 05 दिवस की समयावधि में आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में व्यक्तिश डाक द्वारा जमा कराये दें। निर्धारित समयावधि में वांछित विस्तृत आवेदन पत्र दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का आयोग द्वारा उक्त परीक्षा में चयन निरस्त कर दिया जाएगा।

No comments