ब्रेकिंग न्‍यूज

स्टेट टास्क फोर्स की तीसरी बैठक : प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने की कोविड-19 टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा


जयपुर, 7 जनवरी। प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गठित स्टेट टास्क फोर्स की तीसरी बैठक गुरुवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में टीकाकरण अभियान के प्रबंधन एवं आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में प्रदेश एवं केंद्रीय विभागों में कार्यरत हैल्थ वर्कर्स लाभाथियों के डेटाबेस, टीकाकरण स्थल, ट्रेनिंग एवं अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। 

श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में केंद्रीय संस्थानों रेलवे, ईएसआई, सीजीसीएच, मिलिट्री इत्यादि सेवाओं के कार्यरत व सेवानिवृत्त हैल्थ वर्कर्स को भी कोविड-19 प्रतिरक्षण के टीके इस चरण में लगाये जायेंगे और इसके लिए इन संस्थानों-विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया केंद्रीय गाइड लाइन्स के अनुसार प्रदेश में टीकाकरण की सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और चिकित्सा विभाग, आयुष, ईएसआई, केंद्रीय स्तर के चिकित्सा संस्थानों के कार्मिको हेतु टीकाकरण की ट्रेनिंग सेशंस आयोजित किये गए हैं। उन्होंने प्रदेश में संचालित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष एवं पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। 

बैठक में मिशन निदेशक एनएचएम श्री नरेश कुमार ठकराल, आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग के सचिव श्री सुरेश गुप्ता, विशिष्ट शासन सचिव गृह श्री वी.स्वर्णकार, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिवांगी स्वर्णकार, निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ.प्रतीभा सिंह, निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, एमसीआई, युनीसेफ, युएनएफपीए, डब्ल्यूएचओ इत्यादि संस्थानों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

No comments