राजस्थान आवासन मण्डल की परियोजना समिति की 163वीं बैठक : मण्डल लाएगा मेड़ता सिटी नागौर में आवासीय योजना
- जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और भिवाडी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे फ्लैट
- मानसरोवर के वी.टी. रोड स्थित कॉमर्शियल बैल्ट-बी और विजय पथ पर स्थित व्यावसायिक भूखण्डों पर बनेंगी 61 दुकानें
- वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे
जयपुर, 19 जनवरी। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को मण्डल मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में परियोजना समिति की 163वीं बैठक मण्डल अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सांवत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मेडता सिटी नागौर में आवासीय योजना विकसित करने, प्रताप नगर सेक्टर-8 तथा भिवाडी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने, मानसरोवर योजना में 61 दुकानें सृजित करने और वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवासों की प्लानिंग करने सहित कई निर्णय लिये गये।
मेडता सिटी नागौर में विकसित की जाएगी आवासीय योजना
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल की मंशा के अनुरूप छोटे शहरों में आवासीय योजना सृजित करने के क्रम में मण्डल द्वारा मेडता सिटी नागौर में आवासीय योजना सृजित की जाएगी। इस आवासीय योजना में 743 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 224, एलआईजी श्रेणी के 158, एमआईजी-प्रथम श्रेणी के 212, एमआईजी-द्वितीय श्रेणी के 233 और उच्च आय वर्ग श्रेणी के 16 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आवासीय योजना के लिए शीघ्र ही पंजीकरण योजना प्रारंभ की जाएगी।
जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और भिवाडी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे फ्लैट
उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके लिए इसी माह पंजीकरण योजना लाई जाएगी।
मानसरोवर के वी.टी. रोड स्थित कॉमर्शियल बैल्ट-बी और विजय पथ पर व्यावसायिक भूखण्डों पर निर्मित की जाएंगी 61 दुकानें
आयुक्त ने बताया कि मानसरोवर योजना में वी.टी. रोड़ स्थित कॉमर्शियल बेल्ट-बी और विजय पथ पर स्थित शॉपिंग सेन्टर में नियोजित वाणिज्यिक भूखंडों पर 61 दुकानें सृजित की जाएंगी।
वाटिका आवासीय योजना में 187 स्वतंत्र आवासों की और की जाएगी प्लानिंग
उन्होंने बताया कि जनता के रूझान को देखते हुए वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवासों का निर्माण करवाया जाएगा।
बैठक में मुख्य नगर नियोजन एनसीआर विनय कुमार दलेला, मुख्य अभियंता-प्रथम श्री के.सी. मीणा, मुख्य अभियंता-द्वितीय श्री जी.एस. बाघेला, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री नत्थूराम सहित उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
No comments