ब्रेकिंग न्‍यूज

रालसा द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण : 144 बालगृहों के 2 हजार 50 बच्चों ने लिया प्रतियोगिताओं में भाग


जयपुर, 5 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को बाल गृहों में निवासरत बालक-बालिकाओं के बीच राज्य स्तर पर पोस्टर पेंटिंग, निबन्ध व स्लोगन लेखन, कविता-गीत व कहानी लेखन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

प्राधिकरण की निदेशक श्रीमती अर्चना मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी 144 बालगृहों के 2 हजार 50 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पदक, प्रमाण-पत्र, घड़ी व स्वेटर देकर सम्मानित किया गया। 

प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष प्राधिकरण द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों के भीतर खेल-खेल में विधिक जागरूकता पैदा करना है।

पुरूस्कार वितरण समारोह में वल्र्ड विजन इण्डिया के निदेशक श्री सैमसन बंटू सहित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया।

No comments