ब्रेकिंग न्‍यूज

जेडीए करवाएगा इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए भूमि उपलब्ध भारत सरकार के उपक्रम REIL एवं EESL द्वारा जयपुर शहर में इलेक्टि्रक वाहनों के लिए बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन


जयपुर, 14 दिसम्बर। भारत सरकार के उपक्रम REIL एवं EESL द्वारा जयपुर शहर में इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनवाए जाएंगे। 

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार के उपक्रम REIL एवं EESL को इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हेतु भूमि उपलब्ध करवाई जायेगी, जिस पर उपक्रमों द्वारा 75 चार्जिंग स्टेशन बनवाए जाएंगे। 

जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाई गई भूमि पर भारत सरकार के उपक्रम REIL द्वारा 54 चार्जिंग स्टेशन एवं EESL द्वारा 21 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। उपक्रमों द्वारा दो प्रकार के चार्जिंग स्टेशन्स बनवाए जाएंगे, जिसमें एक स्टेशन धीमी गति से चार्ज करने वाला एवं दूसरा स्टेशन तीव्रगति से चार्ज करने वाला होगा। 

धीमी गति चार्जिंग स्टेशन से एक बार में 10 इलैक्ट्रिक वाहन एक साथ 6 घंटे में चार्ज हो सकेंगे। तीव्रगति चार्जिंग स्टेशन से एक बार में 06 इलैक्ट्रिक वाहन एक साथ 1 घंटे में चार्ज हो सकेंगे। 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकतानुसार धीमी गति चार्जिंग स्टेशन के लिए 800 स्क्वॉयर फीट भूमि एवं तीव्रगति चार्जिंग स्टेशन के लिए 460 स्क्वॉयर फीट भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। 

जेडीए द्वारा चार्जिंग स्टेशन्स हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक पार्क, सामुदायिक केंद्रों पर भारत सरकार के उपक्रम REILएवं EESL को भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी, जेडीए द्वारा भूमि चिन्हि्करण कार्य इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा।

इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर होने वाला समस्त व्यय-निर्माण, बीमा, विभिन्न टैक्स संबंधित उपक्रमों द्वारा वहन किया जाएगा। जेडीए को संबंधित उपक्रमों से 4-8 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होगा।

No comments