ब्रेकिंग न्‍यूज

संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम ने दूसरे दिन भी किया जयपुर (शहर) क्षेत्र के आठ विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण - अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश


जयपुर, 8 दिसम्बर। जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के जयपुर (ग्रामीण) क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर श्री नरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में जयपुर (शहर) के आठ विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत राजकीय चिकित्सालय, सिरह ड्योडी, रा.उच्च मा. विद्यालय, आमेर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमेर, उपखण्ड अधिकारी आमेर, तहसील कार्यालय आमेर, उप कोष कार्यालय आमेर, पंचायत समिति आमेर, कार्या. मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी, का औचक निरीक्षण कर राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति की वस्तुस्थिति जानी। 

सर्वप्रथम अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर श्री नरेन्द्र गुप्ता के द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में राजकीय चिकित्सालय, सिरह ड्योडी, में 8 में से 7 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके अन्तर्गत 1 मेडिकल ऑफिसर डॉ. मातादीन अग्रवाल के साथ 2 नर्सिग स्टाफ अंजू शर्मा व उम्मेद सिंह राठौड, फार्मासिस्ट श्रीमती रितुराज, ए.एन.एम. अनिता व मनीषा के साथ-साथ 1 वार्ड ब्यॉय भी अनुपस्थित थे, जिस पर श्री गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,आमेर का औचक निरीक्षण किया गया जहा 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, विद्यालय में उपस्थित गृह विज्ञान की व्याख्यता निशिता ने ऑन लाईन वाट्सअप ग्रुप बनाकर बालिकाओं को पढाना एवं होमवर्क दिया जाना बताया जिस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम ने कार्य को संतोषजनक बताया। 

इसके पश्चात पंचायत समिति आमेर का निरीक्षण किया जहॉ 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमेर में निरीक्षण किया गया जहॉ पर उपस्थिति पंजिका में दर्ज सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये। भौतिक शास्त्र के व्याख्याता श्री श्यामवीर सिंह, ने बताया कि संकायवार वाट्सअप ग्रुप बनाया हुआ है जिससे सभी विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है तथा विस्तारपूर्वक अध्यापन कराने के बारे में भी बताया गया, जिस पर श्री गुप्ता ने कार्य की सराहना की। संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा ने अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के विरूद्ध नाराजगी जाहिर करते हुये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, स्कूल एजूकेशन के संयुक्त निदेशक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गैर हाजिर मिले कार्मिकों को चार्ज शीट जारी करने के निर्देश प्रदान किये।

No comments