नये कोटा की परिकल्पना को साकार करेंगे विकास कार्य - स्वायत्त शासन मंत्री
विकास कार्यों का निरीक्षण कर समय पर पूरा कराने के दिये निर्देश
जयपुर, 22 दिसम्बर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यो की अधिकारी प्रतिमाह प्रगति तय करते हुए नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चम्बल रिवर फ्रंट एवं विभिन्न सर्किलों के सौंदर्यकरण कार्य को पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी प्रोजेक्ट कोटा की नई परिकल्पना को साकार करेंगे।
स्वायत्त शासन मंत्री मंगलवार को कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते समय उपस्थित अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाकर प्रतिमाह का लक्ष्य तय करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करें। उन्होंने प्रत्येक कार्यस्थल जाकर बारीकी से कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के बारे जानकारी ली तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
राजकीय महाविद्याल व स्टेशन स्थित लाईब्रेरी दिखेगी नये लुक में
स्वायत्त शासन मंत्री ने मंगलवार को कार्यो के निरीक्षण की शुरुआत स्टेशन के सामने स्थित नगर निगम की ऎतिहासिक लाईबे्ररी से की। उन्होंने कहा कि स्टेशन से कोटा में प्रवेश करने वाले नागरिकों तथा पर्यटकों को लाईब्रेरी का यह भवन कोटा ऎतिहासिक स्वरूप को बयां करते हुए दिखाई दे, ऎसा प्लान तैयार करे। मौके पर आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया से चर्चा कर उन्होंने भवन के सौंदर्यकरण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के ऎतिहासिक भवन के सौंदर्यकरण तथा भव्यता को आम पर्यटकों के लिए उपयोगी बनाने के लिए मुख्य भवन के सामने पार्क व सौंदर्यकरण कार्य को हाथ में लेने के निर्देश दिए।
पूर्ण गति से करें कार्य
स्वायत्त शासन मंत्री ने एमबीएस अस्पताल तथा जेके लोन अस्पताल में निर्माणाधीन ओपीडी ब्लॉक का भी निरीक्षण किया तथा कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रगति निरंतरता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अण्टाघर अन्डरपास का निरीक्षण करते समय कार्य कि गति बढ़ाते हुए सामग्री का उपयोग इस प्रकार करने के निर्देश दिए कि राहगीरों को निकलते समय गार्डन रूप का अहसास हो। उन्होंने शहीद स्मारक एवं आर्मी एरिया के बीच में किसी भी स्थान पर पीस मैमोरियल का प्लान तैयार कर बताने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में अण्डरपास का कार्य पूर्ण गति के साथ पूरा किया जाये।
स्वायत्त शासन मंत्री ने इन्दिरा गांधी सर्किल पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण का निरीक्षण कर उन्होंने आस-पास अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कार्य को गति देने तथा सूरजपोल के गेट के सौंदर्यकरण के कार्य को भी अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने घोड़े वाले बाबा चौराहा का निरीक्षण के समय भव्यता को बरकरार रखने के लिए प्लानिंग के साथ प्रत्येक गतिविधि को पूरा करने के निर्देश दिए।
ढिलाई नहीं बरते
निरीक्षण के समय जयपुर गोल्डन मल्टी पार्किंग निर्माण कार्य स्थल के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऎसे संवेदक के खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्यवाही करे। उन्होंने मल्टीपरपज पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण कर अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के मूल प्लान में परिवर्तन पाये जाने पर संबंधित संवेदक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
देश का सर्वश्रेष्ठ रिवर फ्रंट बनेगा
स्वायत्त शासन मंत्री ने चम्बल रिवर फ्रंट के कार्य का खुली जिप्सी में बैठकर अन्तिम छोर तक निरीक्षण किया तथा 31 मार्च तक पूर्वी किनारे एवं 30 अप्रैल तक पश्चिमी किनारे पर सुरक्षा दिवार का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1 हजार श्रमिक व मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य को पूर्ण गति के साथ पूरा करे। उन्होंने निरीक्षण के समय कहा कि देश का यह सर्वश्रेष्ठ रिवर फ्रंट होगा, जो 700 करोड़ की लागत से कोटा में देश दुनिया के स्थापत्य का बेहतर नमूना होगा। उन्होंने कहा कि इससे कोटा ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके निर्माण मे किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते। पूर्ण गुणवत्ता के साथ मूल प्लान के अनुसार कार्य की मॉनिटरिंग कर पूरा कराये। उन्होंने रिवर फ्रंट के दोनों तरफ बनने वाले हिस्ट्री पार्क, विभिन्न घाट, फूड प्लाजा, साहित्य पार्क, घाटों का सौंदर्यकरण का बरीकी से निरीक्षण कर नदी में आने वाले नालों के ट्रीटमेंट कार्य को गति देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कोटा जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, यूआईटी के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, आर्किटेक्ट अनूप भरतिया सहित सभी अभियंतागण उपस्थित रहे।
No comments