जिला प्रशासन का कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम : पुलिस अकादमी के पास एवं दुर्गापुरा बस स्टैण्ड पर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
जयपुर, 8 दिसम्बर। जयपुर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे विशेष कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को पुलिस अकादमी परिसर के पास एवं दुर्गापुरा बस स्टैण्ड मार्केट पर नुक्कड़ नाटक, कोरोना गीत व रंगाोली बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि रा.उ.मा.वि. पुलिस अकादमी जयपुर के शिक्षकों की ओर से पुलिस अकादमी परिसर गेट नं. 4 के बाहर रंगाोली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजदूरों व आमजन को कोरोना से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी। इसी प्रकार रा.उ.मा.वि. दुर्गापुरा जयपुर के शिक्षकों ने दुर्गापुरा बस स्टैण्ड पर पब्लिक परिवहन के साधनों पर ‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’ के स्टीकर चिपकायें व आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।
सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर टे्रनर्स श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना से मानव सभ्यता पर अभी भी खतरा बना हुआ है। कोरोना अदृश्य दुश्मन है, जिसका सामना जब तक कोई टीका नहीं आये तब तक मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी बनाकर, थोड़े-थोड़े अंतराल में हाथों की धुलाई करके किया जा सकता है। मार्केट में दुकानदारों व ग्राहकों को मांस्क पहनने, अपनी दुकानों के आगे गोले बनाने, दुकानों में सेनेटाइजर को रखने व उसका प्रयोग करने का आग्रह किया गया। संस्था प्रधान श्रीमती नंदिता गोस्वामी एवं श्री महेन्द्र सिंह की ओर से कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को बताया गया व मास्क विहीन लोगों को मास्क की उपयोगिता बताते हुए उन्हें मास्क भी वितरित किए गए।
राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने शहर में मास्क वितरण कर आमजन को किया जागरूक
राजकीय विद्यालयों की ओर से शिक्षकों की 50 टीमों ने मंगलवार को शहर भर में मास्क वितरण कर आमजन को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का संदेश दिया गया। जागरूकता कार्यक्रमों में करीब 9 हजार लोगों की भागीदारी रही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने बताया कि आदर्श नगर, हवामहल एवं मालवीय नगर क्षेत्र में राउमावि परशुरामद्वारा के शिक्षकों ने वार्ड नं. 11 एवं 12, राउमावि रथखाना की विद्यालय टीम ने वार्ड संख्या 10 एवं 26, राबाउमावि कंवर नगर ब्रह्मपुरी की टीम ने वार्ड संख्या 9, कलस्टर विद्यालय राउमावि फतेह टीबा के शिक्षकों ने सिंधी कॉलोनी, सरवानन्द पार्क एवं बर्फखाना बाजार, राउमावि आदर्श नगर एवं रामावि मालवीय नगर सेक्टर 2 की विद्यालय टीमों ने वार्ड संख्या 122 एवं 123, राउमावि खानिया की विद्यालय टीम ने वार्ड संख्या 100, कलस्टर विद्यालय मालवीय नगर की टीम ने वार्ड संख्या 133 एवं 134 तथा राउमावि दवाबखाना की टीम ने रामगंज क्षेतर्् व घाट गेट के आसपास मास्क वितरण कर आमजन को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक सांगानेर शहर के अधीन शिक्षकों की टीमों ने विवेक विहार मोड़, जगतपुरा बाजार, एवं सद्भावना नगर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। राउमावि सुमेरनगर के शिक्षकों ने आसपास के पार्कों एवं बाजारों में लोगों को मास्क वितरित किए और बचाव के लिए जागरूक किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि मुरलीपुरा, झोटवाड़ा एवं आमेर में अनेक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। जयपुर नगर निगम के जोन (ग्रेटर) के राउमावि हीरापुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं 200 फीट बाईपास अजमेर रोड पर खड़े हुये मजदूरों को मास्क वितरित किये गये एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ बैठने का महत्व बताया गया। राउमावि झोटवाड़ा पुलिया के नीचे एनएसएस छात्राओं द्वारा निकटवर्ती सब्जी मण्डी में दुकानदारों को भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क वितरित किये गये एवं स्टीकर चिपकाकर कोरोना जागरूकता के संदेश प्रसारित किये गये। रामावि मुरलीपुरा स्कीम द्वारा व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों के साथ सब्जी मण्डी एवं केडिया पैलेस के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क वितरित किये गये एवं सेनेटाइजर द्वारा हाथ साफ करने का सही तरीका बताया गया।
उन्होंने बताया कि राउमावि चरण नदी एवं राउप्रावि चरण नदी द्वारा भी नाड़ी का फाटक पर खडे़ मजदूरों को मास्क वितरित किये गये। रामावि पांच्यावाला द्वारा व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों की सहायता से ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ पहल के स्टीकर वितरित किये गये एवं भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क वितरित किये गये। इसी प्रकार राउमावि मीनावाला, राउमावि गोकुलपुरा, राउमावि मानपुर सड़वा, राउमावि पीली की तलाई, रामावि पांच्यावाला, राउमावि सिरसी, राउमावि झोटवाड़ा, राउमावि कल्याणकुंज, राउमावि नांगल जैसा बोहरा, राउमावि खातीपुरा विद्यालयों में भी टीमें गठित कर कोरोना जनजागरण संदेश दिये गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि राबाउमावि न्यू हसनपुरा, राबाउमावि लेबर कॉलोनी, राउमावि दुर्गापुरा, राबाउमावि छोटी चौपड़, राबाउमावि नाहरी का नाका, राबाउमावि रावलजी का बाग, राउमावि अग्रवाल फार्म मानसरोवर, रामावि वाटर वक्र्स, राउमावि रामपुरा रूपा, राबाउमावि बनीपार्क, राउमावि गणगौरी बाजार विद्यालयों ने शहर के विभिन्न बाजारों में जन सहभागिता एवं व्यापार मण्डलों के सहयोग से मास्क वितरित कर आमजन को कोरोना वायरस रोकने संबंधित जानकारी प्रदान की।
No comments