ब्रेकिंग न्‍यूज

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन विभाग उठाएगा सख्त कदम - खाचरियावास


जयपुर, 14 दिसम्बर। परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सघन जांच कर ओवर लोड़िंग एवं तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

श्री खाचरियावास सोमवार को यहां परिवहन भवन में वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सरकार चिंतित है। अधिकारी दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करें तथा ओवर लोडिंग तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें। राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवश्यक स्थानों पर बेरीकेडिंग सुनिश्चित करावें। चिन्हित दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुरक्षा की व्यवस्था करें। 

टोल कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही कर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करावें। 

उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी सड़क सुरक्षा अभियान के लिए क्षेत्र में जाकर जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर सुझाव लें और प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। 

उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को बैठने की सुविधा, रैम्प, पेयजल एवं शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करावें साथ ही दो-तीन दिन में ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाना सुनिश्चत करे। 

उन्होंने स्क्रेप वाहनों की नीलामी करने, फाइनेंस कम्पनियों द्वारा जब्त वाहनों का टैक्स वसूलने के लिए उनके बाड़ों पर दबिश देने, बकाया टैक्स वाले मालवाहक वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दिये। 

इस दौरान परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने टोल नाको पर लगे हुए कैमरों तथा डेटा का उपयोग कर वाहनों के बकाया टैक्स की वसूली करने के निर्देश दिये। 

परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव श्री रवि जैन ने क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। 

श्री जैन ने बताया कि जयपुर में 22 दिसम्बर से ऑटोमेटिक ड्राईविंग ट्रैक की शुरूआत परिवहन मंत्री द्वारा की जाएगी।

उन्होंने गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना की जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारियों से ली तथा दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये।

No comments