अवैध रूप से संचालित लोक परिवहन एवं निजी वाहनों पर नियंत्रण के लिए हो प्रभावी कार्यवाही - संभागीय आयुक्त, जयपुर
जयपुर, 15 दिसम्बर। राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन एवं निजी वाहनों पर नियंत्रण तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन एवं निजी वाहनों पर नियंत्रण तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड व नारायण सिंह सर्किल से अवैध लोक परिवहन निजी वाहनों के संचालन के संबंध में चर्चा की।
श्री शर्मा ने कहा कि लोक परिवहन एवं निजी वाहन मुख्य बस स्टैण्ड के पास नो पार्किंग क्षेत्र में बिना वैध लाईसेन्स के बुकिंग कर संचालित किये जा रहे हैं जिससे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को राजस्व हानि हो रही हैं इसे रोका जाना चाहिए।
बैठक में सुझाव दिया गया कि इस संबंध में बैठक आयोजित कर लोक परिवहन व निजी वाहनों तथा रोडवेज के अधिकारियों की उपस्थिति में उनसे सुझाव प्राप्त कर स्थानों का चिन्हीकरण किया जाकर चिन्हित स्थानों को जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य संस्थाओं के माध्यम से विकसित किया जाए तभी इस समस्या का समाधान हो सकेगा।
बैठक में जयपुर पूर्व के उपायुक्त श्री राहुल जैन, यातायात के पुलिस उपायुक्त श्री आदर्श सिद्धू सहित जिला परिवहन अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments