ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर हो क्रियान्विति - संभागीय आयुक्त


जयपुर, 4 दिसम्बर। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वन, मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण के संबंध में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में विभागवार संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विभागों की प्राथमिकता के अनुरूप लक्ष्य बनाये जाकर एक कार्य-योजना (एक्शन प्लान) तैयार की जाये तथा समयबद्ध रूप से क्रियान्विति की जाए, वर्तमान में कोविड मैनेजमेन्ट को भी प्राथमिकता के रूप में लिया जाना चाहिए। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जीरो टोलरेन्स‘ की नीति अपनाई जाकर भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर कार्य किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेश एवं योजनाओं के क्रियान्वन के संबंध में निर्देशों की पालना की जाए तथा धरातल स्तर पर पर्यवेक्षण हेतु समस्त विभागों का संभाग स्तरीय वाट्सअप ग्रुप का गठन किया जाए। इसके साथ ही राजकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी द्वारा किये गये अच्छे कार्यों, सक्सेस स्टोरी को संभाग स्तरीय वाट्सअप ग्रुप पर शेयर किया जाए। 

विद्यालय, अस्पताल, ग्राम पंचायत, पटवार घर एवं राजकीय कार्यालय में समय से नहीं आने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरूद्ध भी की जाएगी सख्त कार्यवाही 

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा कि विद्यालय, अस्पताल, पटवार घर एवं राजकीय कार्यालय में समय से नही आने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, 181 हैल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण पर भी चर्चा की गई। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता से करवाया जाना 

सुनिश्चित किया जाये। 181 पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से एक सप्ताह के भीतर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वन के लिए विभागों की संभाग स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक वी.सी. के माध्यम से मासिक रूप से समीक्षा की जाएगी तथा संभाग स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए 26 जनवरी एवं 15 अगस्त पर सम्मानित भी किया जायेगा। प्रत्येक विभाग की 05-10 प्रमुख प्राथमिकताओं को धरातल पर लागू करने के लिये एक्शन प्लान का समय निर्धारित करे एंव विभागीय प्राथमिकताओं की उपलब्धियों को मासिक रूप से अपडेट करे। यादि क्षेत्र के किसी अधिकारी का कार्य सन्तोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित जिला स्तरीय व संभाग स्तरीय अधिकारी का पर्यवेक्षण का दायित्व निर्धारित किया जायेगा।

सुशासन स्थापित करने के लिए संभाग स्तरीय वॉट्सअप गु्रप का किया जायेगा गठन 

श्री शर्मा ने संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये की वे जिला स्तरीय वॉट्सअप गु्रप बनाकर अपने अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों को जोड़े तथा कार्यालयों की कार्य-प्रणाली की प्रभावी समीक्षा सुनिश्चित करें। सभी राजकीय कार्यालयों, अस्पतालों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पशु चिकित्सालयों आदि में मूवमेन्ट रजिस्टर का संधारण किया जाना सुनिश्चित करें एवं संभाग स्तरीय अधिकारी को उपस्थिति पंजिका की प्रति संभाग स्तरीय वॉट्सअप गु्रप पर भिजवाने हेतु निर्देशित भी किया गया।

बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, पशुपालन आदि विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments